Advertisement

भूतकाल: संदिग्ध भूतकाल (Doubtful Past), हेतुहेतुमद् भूत (Conditional Past) Hindi Grammar - Vyakaran

भूतकाल: संदिग्ध भूतकाल (Doubtful Past), हेतुहेतुमद् भूत (Conditional Past) Hindi Grammar - Vyakaran संदिग्ध भूतकाल (Doubtful Past) :- भूतकाल की जिस क्रिया से कार्य होने में अनिश्चितता अथवा संदेह प्रकट हो, उसे संदिग्ध भूतकाल कहते है।

इसमें यह सन्देह बना रहता है कि भूतकाल में कार्य पूरा हुआ या नही।

जैसे- तू गाया होगा।

बस छूट गई होगी।

दुकानें बंद हो चुकी होगी।


उपर्युक्त वाक्यों की क्रियाएँ से भूतकाल में काम पूरा होने में संदेह का पता चलता है। अतः ये संदिग्ध भूतकाल की क्रियाएँ हैं।


हेतुहेतुमद् भूतकाल (Conditional Past) :- यदि भूतकाल में एक क्रिया के होने या न होने पर दूसरी क्रिया का होना या न होना निर्भर करता है, तो वह हेतुहेतुमद् भूतकाल क्रिया कहलाती है।


'हेतु' का अर्थ है कारण। जहाँ भूतकाल में किसी कार्य के न हो सकने का वर्णन कारण के साथ दो वाक्यों में दिया गया हो, वहाँ हेतुहेतुमद् भूतकाल होता है।


इससे यह पता चलता है कि क्रिया भूतकाल में होनेवाली थी, पर किसी कारण न हो सका।


यदि तुमने परिश्रम किया होता, तो पास हो जाते।

यदि वर्षा होती, तो फसल अच्छी होती।


उपर्युक्त वाक्यों की क्रियाएँ एक-दूसरे पर निर्भर हैं। पहली क्रिया के न होने पर दूसरी क्रिया भी पूरी नहीं होती है। अतः ये हेतुहेतुमद् भूतकाल की क्रियाएँ हैं।

Vyakaran

Post a Comment

0 Comments