Advertisement

DGCA issues air safety direction to airlines

DGCA issues air safety direction to airlines खराब मानसून के चलते बीते कुछ समय से विमानों के रनवे पर फिसलने की कई घटनाएं सामने आ रही थी जिसकी वजह से डीजीसीए ने एयरलाइंस के लिए 'एयर सेफ्टी सर्कुलर' जारी किया है। पिछले तीन दिनों में कम से कम दो घटनाओं में खराब मौसम के बीच कमर्शियल विमान लैंडिंग के बाद रनवे पर फिसल गए। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) प्रमुख अरुण कुमार ने खराब मौसम में लैंडिंग मानदंड पूरे नहीं होने पर विमान उतारने से बचने की सलाह दी है। डीजीसीए ने कहा है कि, 'हमने विभिन्न एयरलाइंस के सेफ्टी के प्रमुखों को भी निर्देश दिया है कि वे पायलटों को भी अपनी सुरक्षा ब्रीफिंग में शामिल करें।

DGCA Advisory,ddnews live,doordarshan news,

Post a Comment

0 Comments